तालाब हेतु आनलाइन करें आवेदन

एटा  (सू0वि0)। भूमि संरक्षण अधिकारी ऊसर सुधार योजना ने यह जानकारी देते हुये बताया कि किसानों को अब निजी जमीन पर तालाब खेदवाने के लिये 50 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जल संचयन के लिये खेत तालाब योजना शुरू की गयी है। इसके लिये किसानों को आॅनलाइन बुकिंग कराना होगा। आवेदन करने वाले किसानों की संख्या अधिक होने पर पहले आओ, पहले पाओं की तर्ज पर चयन किया जायेगा।

उन्होनें बताया कि इस योजना के अन्तर्गत किसानों को 22×20×3 मीटर का तालाब अपनी निजी जमीन पर खुदवाना होता है। तालाब खुदाई के लिये कुल व्यय धनराशि एक लाख पाॅच हजार प्रकल्लित है। जिसमें से 52500.00 रूपये किसान को स्वयं वहन करना होगा। शेष 52500.00 रूपये डी0बी0टी0 के माध्यम से किसान के खाते में तीन किश्तों में पहुचाया जायेगा।

उन्होनें बताया कि खेत तालाब योजना किसानों के लिये व्यक्तिगत योजना है। तालाब में जमा पानी से किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सकते हैं। इससे जल स्तर में सुधार होगा। योजना का लाभ पाने के लिए किसान को पारदर्शी किसान सेवा योजना के पोर्टल पर आॅनलाइन बुकिंग करनी होगी। चयनित किसानों का चयन करके आॅनलाइन टोकन जारी किया जायेगा।

पोर्टल पर टोकन कन्फर्म होने पर टोकन मनी जमा करने की सूचना एस0एम0एस0 से मोबाइल पर भेजी जायेगी। इसमें टोकन मनी जमा करने की अंतिम तिथि प्रदर्शित होगी। किसानों को निर्धारित तिथि तक टोकन मनी जमा नही करने पर किसानों की बुकिंग निरस्त हो जायेगी, और प्रतीक्षा सूची में शामिल किसान का चयन हो जायेगा। टोकन मनी जमा होने की पुष्टि आॅनलाइन बैंक से प्राप्त होने के बाद 15 दिन के अन्दर किसानों को अपने निर्धारित खेत में तालाब खुदवाने हेतु उसकी खतौनी, आधार कार्ड, खेत का फोटो तथा निर्धारित घोषणा पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद स्थलीय निरीक्षण होगा, उपयुक्त मिलने पर किसानों को 30 दिन के अन्दर किसान को खेत तालाब खुदवाना होगा अन्यथा की स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त करने व जमा  टोकन मनी को जब्त करने का प्रावधान है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *