बदायूँ शिखर सम्वाददाता
एटा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह यह जानकारी देते हुये बताया है कि निदेशक प्रशासन एवं विकास पशु पालन विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा गौ आश्रय स्थलों के स्थलीय निरीक्षक/भ्रमण हेतु डा0 विजयवीय चन्द्रयाल, अधीक्षक, मण्डलीय प्रयोगशाला, आगरा को जनपद- एटा का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी, एटा द्वारा दिनांक 23.12.2021 को जनपद में संचालित 05-अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण/भ्रमण किया गया, निरीक्षण के समय गौ आश्रय स्थलों में कुल 579-गौवंश संरक्षति पाये गये, गौवंश की संख्या के सापेक्ष टीन शेड की व्यवस्था, गौवंश के पानी पीने हेतु स्वच्छ एवं ताजे पानी की व्यवस्था, भूसा हरा चारा, दाना मिनरल मिक्चर एवं गौवंश को ठण्ड से बचाव की व्यवस्था उचित पायी गयी, निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी एटा गौवंश आश्रय स्थलों की वास्तुस्थिति से अवगत कराया गया।