कोल्ड चैन और ओपीडी रजिस्टर किये चैक
संवाद सूत्र, मिरहची: प्रमुख सचिव सहकारिता एवं नोडल अधिकारी बाबूलाल मीणा ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची एवं ब्लाक कार्यालय का संयुक्त रुप से औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने ओपीडी रजिस्टर, कोल्ड चैन को बारीकी से परखा। इस दौरान उनको कोल्ड चैन सही मिली। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल यादव को डेंगू के प्रकोप से बचाव को ग्रामीण क्षेत्र में नियमित फॉगिंग कराये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने 102 एम्बूलेंस चालक सुनील कुमार से उनसे वेतन मिलने के बारे में पूछने पर बताया कि उसको पिछले महिनों का वेतन नहीं मिला है। एम्बुलेंस चालक से एम्बुलेंस की टंकी में डीजल की मात्रा पूछे जाने पर चालक ने आधी टंकी तेल होनात्र बताया। नोडल अधिकारी ने सीएमओ डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी से एम्बुलेंस चालक का तत्काल वेतन दिलाये जाने के लिये निर्देशित किया।
शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों के प्रभावी अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण हेतु शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी बाबूलाल मीणा, प्रमुख सचिव सहकारिता उत्तर प्रदेश शासन ने अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची व ब्लाक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थागत प्रसव की जानकारी लेकर अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति काफी गंभीर है। ग्राम स्तरीय कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कड़ी नजर रखते हुये बुखार एवं डेंगू से पीडित बच्चों सहित अन्य मरीजों को प्रत्येक दशा में तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जाये। जिससे उसको समय रहते उपचार मुहैया कराया जा सके। नोडल अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ब्लाक परिसर में समुचित साफ सफाई रखे जाने को बीडीओ मनोज शर्मा को निर्देश दिये। तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने ब्लाक परिसर का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने ब्लाक प्रांगण के नवीनीकरण, बीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग रुम, कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। जिसमें उनको बीडीओ कॉफ्रेसिंग रुम का आकार सही न मिलने पर तत्काल बनवाये जाने को निर्देशित किया। नोडल अधिकारी ने बीडीओ मनोज शर्मा से जानकारी ली कि ब्लाक पर कौन कौन से विभाग के कितने अधिकारी अथवा कर्मचारी तैनात हैं। सूची उपलब्ध करायें। उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा से एक गांव को दूसरे गांव से सड़क मार्ग से जोड़े जाने के लिये निर्देशित किया।
नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अवधेश कुमार वाजपेयी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी एस एन कुशवाहा, जिला परियोजना अधिकारी, बीडीओ मनोज कुमार शर्मा, एडीओ आईएसबी कुलदीप कुशवाहा, ऋचा चौहान, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राहुल यादव, चिकित्सा अधीक्षक डा. शोयेब खान, चिकित्साधिकारी डा. प्रेरणा यादव, प्रतिरक्षण अधिकारी राकेश चंद्र पचौरी, स्टाफ नर्स देवकुमारी, एएनएम बादामश्री, फार्मासिस्ट जंगबहादुर, वार्डव्याय सतेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।