मोबाइल के माध्यम से देंगीं अधिकारियों को सूचनायें
संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर के तहत मिलने वाले एंड्राइड मोबाइल से आशा कार्यकत्री ग्रामीण मरीजों की स्क्रीनिंग जांचकर कर उनके स्वास्थ्य लाभ के लिये विभाग में कार्यरत चिकित्सकों से परामर्श कर दवाइयां वितरित करेंगीं।
ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले बीमारी से ग्रसित स्त्री पुरुषों को को मोबाइल के माध्यम से डिजीटल बनाने की कोशिश जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को एसीएमओ एवं नोड़ल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार ने दो दर्जन आशा कार्यकर्ताओं को एंड्राइड मोबाइल वितरित किये। उन्होंने बताया कि मोबाइल वितरण करने का उद्देश्य आशाओं को पीएचसी से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित ग्रामीण क्षेत्र में कुल पांच हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाये गये हैं जिनमें गांव के बीमारी से पीड़ित स्त्री पुरुषों को वहां पर कार्यरत आशा मरीजों की जानकारी एकत्रित कर संबंधित चिकित्सक को भेजकर दवायें उपलब्ध करायेंगीं।