मिस्टर इंडिया टॉप फाइव का जीता खिताब
संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): पंकज साहू ने दिल्ली में आयोजित मिस्टर इंडिया टॉप फाइव बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में एब्स का प्रदर्शन कर पांचवाँ स्थान प्राप्त कर मिस्टर इंडिया का खिताब प्राप्त कर कस्बा और क्षेत्र का नाक्ष रोशन किया है।
मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर राष्ट्रीय स्तर की कम्पटीशन सिविल मार्ग शाह अडीटोरिम दिल्ली में प्रतियोगिता का आयोजन 7 नबंर रविवार को हुआ। बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में देश के 67 बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों ने मंच पर आकर अपने अपने एब्स का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सर्वसम्मति से गठित निर्णायक मंडल ने सैक्सन अॉफीसर आशीष मिश्रा ने शील्ड, मैडल और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। कस्बा निवासी बॉडी बिल्डर पंकज साहू पिछले माह 31 अक्टूबर रविवार को अलीगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 60-70 कैटेगरी बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने पर कस्बावासियों ने हर्ष व्यक्त कर मिष्ठान वितरित किया है। हर्ष व्यक्त करने वालों में क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, ग्राम प्रधान बौबी साहू, पूर्व प्रधान संतोष सर्राफ, शलभ माहेश्वरी, जवाहर लाल वर्मा, राजेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता, गौरव माहेश्वरी, अब्दुल सलाम भारती, खिलाड़ीराम साहू, फिरोज खान, सलमान खान, अभिषेक गुप्ता, गोपाल साहू आदि लोग शामिल थे।
