एटा (सू0वि0)। जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव पंचायती उ0प्र0 शासन के द्वारा ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउन्टेण्ट-कम डाटा इन्ट्री आपरेटर पदों की भर्ती हेतु आवेदन प्राप्त कराये जाने के निर्देश दिये गये थे तथा साथ ही निर्देशित किया गया कि उक्त आवेदन ग्राम पंचायत, विकास खण्ड तथा जनपद स्तर पर प्राप्त किये जायेगंे तथा प्राप्त आवेदन पत्रों के सत्यापन उपरान्त वरिष्ठता सूची की कार्यवाही ग्राम पंचायत स्तर पर ही की जायेगी।
उन्होनें कहा कि ग्राम पंचायत सहायक/एकाउन्टेण्ट-कम डाटा इन्ट्री आपरेटर पदों की भर्ती हेतु प्राप्त आवेदन की कार्यवाही हेतु ग्राम पंचायत में गठित प्रशासनिक समिति की बैठक में अन्तिम रूप दे दिया गया है, इसके उपरान्त विकास खण्ड स्तर पर गठित सत्यापन समिति द्वारा सत्यापन एवं परीक्षण कार्य कर जनपद एटा के चार विकास खण्डों (अलीगंज, अवागढ, निधौलीकलां तथा सकीट) की सूची प्राप्त हो चुकी है। उक्त प्राप्त चयनित सूची को जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार संबंधित विकास खण्ड, मुख्य विकास अधिकारी के सूचना पट तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा किया गया है।
उपरोक्त संबंधित प्रकरण में अवगत कराया है कि ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउन्टेण्ट-कम डाटा इन्ट्री आपरेटर पदो की भर्ती हेतु प्राप्त चयनित प्रस्ताव/सूची के अनुसार किये गये चयन में यदि किसी को कोई आपत्ति/शिकायत है तो वह जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी एटा, तथा जिलाधिकारी के कार्यालय में अपनी शिकायत दिनांक 25.09.2021 तक प्रस्तुत करें ताकि प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उचित निर्णय लिया जा सके।