एटा । जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 ने यह जानकारी देते हुये बताया कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्व रोजगार योजना(बैंकेबुल), दुकान निर्माण योजना, लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना, टेलरिंग शॉप योजना, बैकिंग करेस्पोडेंस योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदकों के चयन हेतु साक्षात्कार दिनांक 21.10.2021 को प्रातः 11 बजे कार्यालय जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 जिला पंचायत परिसर एटा में निर्धारित किया गया है। अतः योजनान्तर्गत साक्षात्कार हेतु आवेदक मानक अनुसार मूलरूप में प्रपत्र के साथ जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 कार्यालय में ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें। यदि अन्य कोई व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ लेना चाहता है और अभी तक आवेदन नहीं किया है ऐसे इच्छुक व्यक्ति संबंधित योजना में आवेदन कर सकते है, अधिक जानकारी हेतु कार्यालय में या सहायक प्रबन्धक के मोबाइल नम्बर 7311159830 पर सम्पर्क कर सकते है।।