एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिह के निर्देशन में अवैध शस्त्र निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुये तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 01.04.2021 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिमरऊ में राजेन्द्रर उर्फ पप्पू बांगर पुत्र लाल सिह के खेत में बने समर के कमरे में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते तीन अभियुक्तों को समय करीब 18ः50 बजे गिरफ्तार किया गया है। जामातलाशी तथा मौके से 1 तमंचा बना हुआ 315 बोर, 2 तमंचे अधबने 315 बोर, दो नाल 315 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर व 1 खोखा कारतूस 12 बोर तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तांे द्वारा बताया गया कि वह व्यक्तिगत लाभ के लिए अवैध शस्त्रों का निर्माण करके बेचते हैं। इस सम्बन्ध में थाना जलेसर पर मुअसं- 101/21 धारा 5/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
- राजेन्द्र उर्फ बांगर पुत्र लाल सिह नि0 ग्रा0 सिमरऊ थाना जलेसर एटा, 2. होडल सिह पुत्र प्यारेलाल नि0 बिजोरी थाना को0 देहात एटा, 3. हरवीर सिह पुत्र रधुराज सिह नि0 न0 बबलू थाना जलेसर एटा, बरामद
माल का विवरणः-
- 03 तमंचे (बने-अधबने)
- 01 खोखा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर
- भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः-
प्रभारी निरीक्षक कृष्णपाल सिंह, उप निरीक्षक देवेन्द्र सारस्वत, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी नितिन, आरक्षी चालक मान सिह ।