एटा (सू0वि0)। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2021-22 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 09 व 10 तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से संबंधित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही एवं पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाएंे कक्षा 09-10 हेतु 20 जुलाई 2021 से 12 अगस्त 2021 तक एवं कक्षा 11-12 एवं समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 15 जुलाई 2021 से 10 अगस्त 2021 तक अंकित करायें।
प्रदेश के अन्दर संबंधित विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक(कक्षा 11 व 12 हेतु) द्वारा शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम का प्रकार एवं फीस आदि को अंकित करना एवं उसकी प्रमाणिकता को सत्यापित करने के लिए निर्धारित समयावधि कक्षा 9-10 हेतु 13 अगस्त 2021 से 08 सितम्बर 2021 तक एवं कक्षा 11-12 एवं समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 1 अगस्त 2021 से 03 सितम्बर 2021 तक है। छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाने के लिए कक्षा 9-10 हेतु 23 जुलाई 2021 से 23 अगस्त 2021 तक (ऑनलाइन आवेदन छात्र/छात्राओं हेतु 12 अक्टूबर, 2021 तक अनवरत जारी रहेगा)एवं कक्षा 11-12 एवं समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 20 जुलाई 2021 से 28 अगस्त 2021 तक (ऑनलाइन आवेदन छात्र/छात्राओं हेतु 20 जुलाई 2021 से 21 अक्टूबर, 2021 तक अनवरत जारी रहेगा) है।
