एटा (सू0वि0)। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने जनपद के समस्त किसान भाईयों को सलाह देते हुये बताया कि खरीफ मौसम में बोई गई फसलें-धान, मक्का, बाजरा, उर्द, मूंग, अरहर एवं सब्जियों की फसलों में कीट/रोग का प्रकोप होता है। जिससे किसान भाईयों का आर्थिक नुकसान होता है इस आर्थिक नुकसान से बचाव हेु कृषि विभाग द्वारा संचालित सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली (पी0सी0एस0आर0एस0) के पोर्टल के माध्यम से फसलों में लगने वाले कीट एवं रोग की समस्या के निदान हेतु व्हाट्स एप नं0 9452247111 एवं 9452257111 पर फसल का फोटो खींच कर या समस्या लिख कर उपरोक्त गु्रप पर डालें और समस्या का निदान 48 घंटे में प्राप्त कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं एवं फसलों में होने वाली आर्थिक क्षति से बचा जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *