एटा  (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी डा0 अवधेश कुमार बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) जी.टी. रोड कानपुर द्वारा अवगत कराया गया है, कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग भारत सरकार के अधीन एक सामाजिक क्षेत्र का मिनी रत्न-II (CPSE)  उपक्रम है। जो अन्य सीपीएसई/सी0एस0आर0 पहल के तहत दिव्यांगजनों की सेवा के क्षेत्र में एक प्रमुख क्रियान्वन संस्था है। जिसके द्वारा जनपद एटा में दिव्यांगजनों/वृद्धजनों के हितार्थ कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के वितरण एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2016 बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को नित्य जीवन सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु परीक्षण शिविर आयोजन किया जाना है। दिव्यांगजन/वृद्धजन लाभार्थी एलिम्को और मेसर्स सी0एस0सी0 ई-गवर्नेस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड (बेब) के मध्य हुए अनुबन्ध के अनुसार इच्छुक लाभार्थियों का पंजीकरण उनके निकटतम जनसेवा केन्द्रों से दिनांक 28.08.2021 से 30.09.2021 तक किया जा सकता है। जिसकी जानकारी सी0एस0सी0 वेबसाइड https//csclocator.com  से प्राप्त कर सकते है।

उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु वृद्धजनों को भारत का वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष और उससे अधिक आयु) होना आवश्यक है। दिव्यांगजन सभी वर्ग की आयु के पंजीकरण करा सकते हैं। पहचान प्रमाण पत्रः- जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इत्यादि। आर्थिक पात्रताः- आय प्रमाण पत्र, बी.पी.एल. कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, बी.पी.एल. श्रेणी के अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिक जिनकी सभी स्त्रोतों से मासिक आय रूपया 15000.00 प्रतिमाह से कम हो। आय प्रमाण पत्र माननीय सांसद, माननीय विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा जारी भी मान्य होगा।

उन्होनें समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत, को निर्देशित किया है, कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत ग्राम सचिवों, ग्राम प्रधान, एवं आशाओं के माध्यम से उक्त योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराकर निकटतम जनसेवा केन्द्रों से पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *