एटा  (सू0वि0)। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि जनपद एटा में दिव्यांगजनों की आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण वितरण किये जाने हेतु चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत शिविर आयोजन कर माननीय मंत्री जी एवं जनप्रतिनिधि गणों के माध्यम से अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित कर लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है, कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर ऐसे दिव्यांगजन जो (ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यन्त्र, कैलिपर्स, छड़ी) इत्यादि 03 वर्षो में प्राप्त नहीं किया हैं, या सहायक उपकरण प्राप्त किये हुये 03 वर्ष पूर्ण हो गये हो, के लिए चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविर निम्न कार्यक्रमानुसार आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आप सभी को दिव्यांग पेंशनरों की विकास खण्डवार एवं नगरीय क्षेत्रों की सूची इस निर्देश के साथ संलग्न कर प्रेषित है, कि उनका सहायक उपकरणों हेतु सत्यापन कर अपने-अपने क्षेत्राधिकार से अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजनों को आयोजित शिविर में भेजकर पंजीकरण एवं परीक्षण कराना सुनिश्चित करें। ताकि उन्हें चिन्हांकनोंपरान्त कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों से लाभान्वित किया जा सके। पंजीकरण हेतु दिव्यांगजनों को अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पहचान पत्र व दो नवीनतम फोटो साथ लाना अनिवार्य है।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार विकास खण्ड शीतलपुर, सकीट, मारहरा, निधौलीकलां, नगरीय क्षेत्र एटा, सकीट मारहरा, निधौली हेतु दिनांक 14.09.2021 मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से सांय 04 बजे तक विकास खण्ड शीतलपुर में आयोजित शिविर हेतु उप जिलाधिकारी सदर को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी(स0क0) शीतलपुर, सकीट, मारहरा, निधौलीकलां, तथा वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बदन सिंह को अधिकारी एवं कर्मचारी नामित किया है।

विकास खण्ड जलेसर, अवागढ एवं नगरीय क्षेत्र जलेसर, अवागढ हेतु दिनांक 15.09.2021 बुधवार को प्रातः 10.30 बजे से सांय 04 बजे तक विकास खण्ड जलेसर में आयोजित शिविर हेतु उप जिलाधिकारी जलेसर को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी(स0क0) जलेसर, अवागढ तथा वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बदन सिंह को अधिकारी एवं कर्मचारी नामित किया है।

विकास खण्ड अलीगंज, जैथरा, एवं नगरीय क्षेत्र अलीगंज, जैथरा, राजा का रामपुर हेतु दिनांक 16.09.2021 गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे से सांय 04 बजे तक विकास खण्ड अलीगंज में आयोजित शिविर हेतु उप जिलाधिकारी अलीगंज को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी(स0क0) अलीगंज, जैथरा तथा वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बदन सिंह को अधिकारी एवं कर्मचारी नामित किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *