जिला सम्वाददाता

एटा । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो को स्वच्छ एवं समेकित किये जाने हेतु संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में सभी जनपदों के मतदान प्रक्रिया से जुडे हुये अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा गया कि सभी जनपद ए.आर.ओ. ए.ई.आर.ओ. की लॉगिन और ट्रेनिंग ससमय पूर्ण करा लें, सभी स्कूल, कोलेजों पर ईएलसी तथा चुनावी पाठशालायें अनिवार्य रूप से गठित की जायें। अधिक से अधिक नये मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निर्वाचन ऐप को अधिक मात्रा में डाउनलोड कराया जाये।

उन्होंने कहा कि 18-19 वर्ष और 20 से 29 वर्ष के ग्रुप के लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर जोड़ें। 18 वर्ष के ऊपर के मतदाताओ को चिन्हाकन करें। प्रत्येक जनपद डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान अवश्य बना ले। चुनावी पाठशाला को सक्रिय करते हुए  जिले लेवल के मास्टर ट्रेनर तैयार कर ले। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत डोर टू डोर कैंपेन चलाएं और डुप्लीकेट मतदाता को चिन्हित कर उन्हें बाहर कर दें। वोटर हेल्पलाइन एप को अभियान चलाकर डाउनलोड कराएं। स्वीप प्रभारी वोटर अवरनेस फार्म का गठन कर इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को जल्द उपलब्ध करायें। इस अवसर पर, स्वीप प्रभारी डायट प्राचार्य डॉ जितेन्द्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अति0 जिला सूचना अधिकारी कमलदीप यादव, स्वीप कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *