एटा। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बांकेलाल ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्भया एक पहल जागरूकता अभियान यूपीकॉन संस्था, लखनऊ द्वारा जनपद एटा के विकास खण्ड अवागढ के ग्राम जमालपुर गादुुरी में आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम मान0 मुख्यमन्त्री उ0प्र0 सरकार द्वारा भारतीय डाक के सहयोग से जनपद के ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद घुघंुरू घंटी से सम्बन्धित विशेष कबर का अनावरण एवं विमोचन का सजीव प्रसारण किया गया। सजीव प्रसारण के उपरान्त, डाक अधीक्षक श्री तारकेश्वर शुक्ला द्वारा ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद से सम्बन्धित विशेष कबर का विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा कराया गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत 200 से अधिक महिलाओं द्वारा प्रतिभाग कर जानकारी प्राप्त की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी, ए0के0बाजपेयी द्वारा मिशन शक्ति निर्भया एक पहल के अन्तर्गत महिलाओं को उनके अधिकारों व उनके स्वाभिलम्बन हेतु विभिन्न स्वरोजगार परक योजनाओं में लाभान्वित किये गये जाने से सम्बन्धित जानकारी को साझा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 निर्मल कुमार द्विवेदी द्वारा एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के गठन से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करायी गयी, उनके द्वारा यह भी बताया गया कि ग्राम जमालपुर गादुरी में 02 सहायता समूह पूर्व से संचालित हैं। 08 नये समूह और बनाये जा रहें हैं, जिन्हें नियमानुसार गठित कराकर बैंक से सी0सी0एल0 कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उपायुक्त उद्योग, बॉंकेलाल द्वारा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना, मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना, पी0एम0ई0जी0पी0 योजनान्तर्गत महिलाओं के स्वाभलम्बन हेतु अपना स्वयं का उद्योग स्थापित किये जाने के बारे में जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपस्थित महिलाओं के स्वास्थ्य की जॉंच के उपरान्त टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामनरायण, यूपीकॉन संस्था के प्रतिनिधि संदीप कुमार, अरूण प्रताप सिंह अंकुर वर्मा, हरिकेष एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *