जिला सम्वाददाता
एटा । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश सिंह यादव ने यह जानकारी देते हुये बताया कि शासन के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में ग्रामीण अंचलों हेतु शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों/नवयुवतियों को उद्योग अवस्थापनार्थ मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत रूपये 10,00,000 तक ऋण मुहैया कराने हेतु ऋण आवेदन सामान्य वर्ग हेतु 04 प्रतिशत ब्याज दर पर एवं आरक्षित अथवा महिला किसी भी श्रेणी की हो, को टर्म लोन पर बिना ब्याज रहित ऋण आवंटन हेतु उद्योग अवस्थपित करने के लिए बैंको के माध्यम से ऋण मुहैया कराने का प्राविधान है। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 05.12.2021 तक आवेदन बेवसाइट MMGRY.GOV.IN पर ऑनलाइन कर हार्ड कापी कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी में जमा कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय में किन्ही कार्यदिवसों में आकर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
उन्होनें कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने दस्तावेेेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र, सी0ए0 द्वारा प्रोजेक्ट रिपोट, 02 फोटो सहित ऑनलाइन आवेदन कर हार्ड कॉपी कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी में जमा कर सकते है।