एटा (सू0वि0)। मा0 मुख्यमंत्री जी0 उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार स्वरोजगार योजनाओं के अन्तर्गत आनलाइन स्वरोजगार संगम(ऋण वितरण मेला) का आयोजन दिनांक 23.06.2021 को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)एटा सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में एन0आई0सी वीडियोकांफ्रेंिग रूम में आयोजित किया गया।
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र बांके लाल ने बताया कि ओडीओपी वित्त पोषण योजनान्तर्गत जावेदन खान, जलेसर को (घंुघरू-घंटी एवं पीतल उत्पाद हेतु) केनरा बैंक जलेसर से ऋणराशि 20 लाख रूपये का स्वीकृति पत्र पी0एम0ई0जी0पी0 योजनान्तर्गत जितेन्द्र कुमार ग्राम डांडा भगीपुर को भारतीय स्टेट बैंक शिकोहाबाद रोड एटा से (बकरी उत्पाद हेतु) ऋणराशि 17.18 लाख रूपये का चैक तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत अजीत कुमार मोहल्ला अम्बेडकर नगर, एटा को (लोहार ट्रेड) की टूलकिट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व )एटा सुनील कुमार सिंह उपायुक्त उद्योक बाॅकेलाल, वीरेन्द्र सिंह लीड बैंक मैनेजर, जमील अख्तर, प्रधान सहायक, प्रदीप कुमार वर्मा कनिष्ट सहायक उपस्थित रहे।