बदायूँ शिखर सम्वाददाता

एटा । अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने सूचित किया है कि जनपद में गणतंत्र दिवस पूर्ण हर्षोल्लास एवं उत्साह, धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। प्रातः 8ः30 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन हो और राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब के फूलों की पंखुडिया बांध कर ध्वज फहराया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म निरपेक्षता, सामाजिक समरसता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर बल दिया जाय। जिसमें राष्ट्रगान जन गणन मन का सामूहिक गान भी सम्मिलित हो किन्तु यह कार्यक्रम शासन की गाइडलाइन कोविड-19 के बचाव हेतु जारी निर्देशों का अनुपालन कराते हुए इस अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। सभी विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष अपनी अपनी व्यवस्था करेंगे।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 09.30 बजे पुलिस लाईन मंे पुलिस परेड का आयोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम, शहीद की विधवाओं को सम्मानित किया जायेगा। प्रातः 10 बजे सभी शिक्षण संस्थाऐं कोविड-19 के दिशा निर्देशों का कडाई से अनुपालन करते हुये सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रात 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसमें राष्ट्रीय गीत’’ जन गण मन का सामूहिक गान स्वयं गाया जायेगा (न कि कैसिट द्वारा) एवं विद्यार्थियों को संक्षेप मंे स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जायेगा और देश भक्तों की जीवन प्रेरक प्रसंग दोहराये जायेंगे जिसमें राष्ट्रीय चेतना विकसित हो। नाटक, विचार गोष्ठी तथा निबन्ध लेखन की प्रतियोगितायें भी यथासम्भव आयोजित करायी जाय। तथा खेलकूद , साइकिल रेस, दंगल आदि का भी आयोजन किया जाय। समस्त सरकारी भवनों/इमारतों एवं शहीद स्मारकों पर  जनपद में महापुरूषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमाओं पर रोशनी, विद्युत झालर डलवायी जायेगी तथा उनकी साफ-सफाई एवं उन तक पहुंचने वाले मार्ग की एक दिन पूर्व सफाई आदि की जायेगी। तथा माल्यार्पण अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत करेंगे। जनपद में सभी सरकारी/अर्द्ध सरकारी/तहसील भवनों को दिनांक 25.01.2022 एवं 26.01.2022 की रात्रि में प्रकाशमान किया जायेगा। प्रत्येक नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के भवनों से निकटतम चौराहे तक मार्ग प्रकाशमान किया जायेगा एवं ध्वनि विस्तारक यन्त्र पर देशभक्ति गीतों को दिनांक 25.01.2022 एवं 26.01.2022 को अधिशासी अधिकारी द्वारा प्रसारित कराया जायेगा। दिनांक 26.01.2022 को विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जाय। सभी शासकीय कार्यालय तम्बाकू फ्री जोन घोषित किये जाय। प्रयोग करने पर जुर्माना इत्यादि की कार्यवाही की जाय।

उन्होनें कहा कि समारोह/कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले सभी व्यक्ति मास्क लगाये तथा इनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाये, इनके मध्य दो गज की दूरी सुनिश्चित की जाये। कार्यक्रम स्थल पर हैण्ड सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण युक्त व्यक्ति प्रतिभाग न करें। सभी अधिकारी/कर्मचारीगण 25 व 26 जनवरी 2022 को समारोह के समय उपस्थित रहेगें एवं विभागाध्यक्ष की अनुमति से ही कार्यालय छोडना सुनिश्चित करें।

गणतंत्र दिवस का संकल्प “हम भारत के लोग भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता सुनिश्चित कराने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस सभा में ऐतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं“।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *