जिला सम्वाददाता

एटा । जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि शासन द्वारा वर्तमान में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्डधारकों को उनके राशनकार्ड में दर्ज यूनिट के सापेक्ष माह नवम्बर 2021 के प्रथम चक्र में दिनांक 03.11.2021 से 15.11.2021 के मध्य प्रातः 06 बजे से सांय 09 बजे तक 05 किग्रा0 गेहू प्रति यूनिट निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त समस्त अन्त्योदय श्रेणी के कार्डधारकों को त्रैमास अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2021 हेतु प्रतिमाह 01 किग्रा प्रतिकार्ड की दर से कुल 03 किग्रा0 प्रति कार्डधारक चीनी एक साथ 18 रू0 प्रति किग्रा0 की दर से माह नवम्बर 2021 के प्रथम वितरण चक्र के साथ ही वितरित की जाएगी। चीनी वितरण के संबंध में पोर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। अन्त्योदय राशन कार्डधारक अपनी मूल उचित दर दुकान से ही चीनी प्राप्त  कर सकेंगे।

उन्होनें बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर उचित दर दुकानवार नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई गयी है जिनके द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न एवं निर्धारित मूल्य पर चीनी का वितरण अपनी उपस्थिति में कराया जाएगा तथा वितरण के समय अनिवार्य सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी कराया जायेगा। माह नवम्बर 2021 में प्रथम वितरण चक्र के दौरान जिन कार्डधारकों के किसी कारणवश अंगूठा/अंगुली ई0पॉस मशीन में मैच नहीं हो पायी है, तो उन्हें ई0पॉस मशीन के माध्यम से प्रॉक्सी/मोबाइल ओ0टी0पी0 सत्यापन द्वारा वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक 15 नवम्बर 2021 को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायगा। स्पष्ट करना है कि निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण अन्त्योदय कार्डाें पर भी यूनिट के अनुसार ही किया जायेगा।

उन्होनंे बताया कि उचित दर विक्रेता द्वारा दुकान पर साबुन एवं पानी की पर्याप्त मात्रा रखी जाएगी तथा कार्डधारकों के हाथ धुलवाने के पश्चात ही ई0पॉस पर बायोमेट्रिक ट्रांजेक्शन किया जाएगा। कोविड-19 की द्वितीय लहर के दृष्टिगत वितरण के समय अनिवार्य सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी किया जायेगा। समस्त कार्डधारकों से अनुरोध है कि वितरण के दौरान अपना राशनकार्ड लेकर एवं मास्क पहनकर ही दुकान पर उपस्थित हों। उचित दर विक्रेताओं द्वारा भी मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुये उपभोक्ताओं को इसके प्रति प्रेरित किया जाये। उचित दर दुकान पर एक साथ भीड एकत्रित न करें तथा एक-दुसरे के मध्य कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखें। उचित दर विक्रेताओं द्वारा दुकान पर एक साथ भीड इकट्ठी न हो, इसके लिए टोकन सिस्टम का प्रयोग करें। कार्डधारकों हाथ धुलने के पश्चात् ही मशीन पर अंगूठा निशानी मैच करावें एवं वितरण कार्य में विक्रेता तथा नोडल अधिकारी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उपरोक्त योजना के अन्तर्गत राशन वितरण से संबंधित किसी भी समस्या या जानकारी के लिए जिला पूर्ति कार्यालय एटा में स्थापित कन्ट्रोल रूम में मोबाइल नम्बर 7839564617 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *