एटा  । अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने अवगत कराया है कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण करने के संबंध में दिशा निर्देश शासन एटा से प्राप्त हुए हैं।

उन्होनें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी को बताया है कि अपने-अपने से संबंधित विभागों में शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित करें।

उन्होनें कहा है कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहिदों की याद में प्रति वर्ष 30 जनवरी को पूरे देश में पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाता है। 30 जनवरी को पूर्वांन्ह 11 बजे पूरे देश में मौन रखा जाना चाहिए और काम तथा गतिविधियों को रोक दिया जाना चाहिए। जहाू कहीं सम्भव हो, दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी चाहिए। सायरन 10.59 बजे से 11 बजे तक बजाए जाने चाहिए और दो मिनट के बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक पुनः क्लियर सायरन बजाए जाने चाहिए। जहां सायरन उपलब्ध हो वहां यह कार्यविधि अपनाई जाए। सिगनल (जहां उपलब्ध हो), सुनकर सभी व्यक्ति खडे हो जाएं और मौन धारण करें। जिन स्थानों पर सिगनल की कोइ्र व्यवस्था न हो, वहां पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट का मौन रखने के लिए सभी संबंधितों को उपयुक्त अनुदेश दिए जा सकते हैं। राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकारें, तदनुसार, शहीद दिवस को मनाने के संबंध में अपने नियंत्रणाधीन सभी शैक्षिक संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अनुदेश जारी कर सकती हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि शहीद दिवस को मनाते समय कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों और मानक प्रचालन प्रक्रियाओं(एसओपी) का कडाई से पालन किया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *