एटा (सू0वि0)। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जलेसर ने जन साधारण को सूचित किया है कि प्रवेश सत्र 2021 में प्रवेश लेने हेतु राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ से प्रथम (मुख्य सूची) सूची संस्थान में प्राप्त हो चुकी है, जिससे प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर 2021 हैं।
उन्होनें कहा कि ऐसे अभ्यर्थी जिनका प्रथम सूची में चयन हुआ है। वह प्रवेश से संबंधित आवश्यक मूल अभिलेख एवं उनकी एक-एक छायाप्रति सहित संस्थान में उपस्थित होकर प्रधानाचार्य से सम्पर्क स्थापित कर प्रवेश की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर 2021 की सांय 05 बजे तक अपना प्रवेश ले सकते हैं। अन्तिम तिथि के पश्चात उनका प्रवेश पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा।
———