एटा (सू0वि0)। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अवधेश सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि राजकीय/निजी आईटीआई में प्रशिक्षणरत ऐसे सभी प्रशिक्षार्थी जिनके माता पिता एवं वैध संरक्षक की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण की महामारी के दौरान हो गई हो तथा प्रशिक्षार्थी की उम्र 18 वर्ष से कम तथा माता पिता की आय दो लाख से कम हो ऐसे प्रशिक्षार्थी नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई कासगंज रोड एटा में सम्पर्क करें, जिससे उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाया जाये।