-
कस्बा से गुजरी कल्याण अस्थि कलश यात्रा
-
लोगों ने जगह जगह यात्रा रोककर की फूल वर्षा
संवाद सूत्र, मिरहची (एटा) : राम मंदिर निर्माण के प्रणेता, हिंदू ह्दय सम्राट, जनजन के नायक पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थि कलश यात्रा ब्लाक प्रांगण से होती हुई कस्बा मिरहची के बाजार से होकर गुजरी। कस्बा व क्षेत्र के सैकड़ों समर्थकों ने अपने प्रिय नेता के सम्मान में राम भक्त ले चला रे, राम की निशानी गाते हुये अस्थि वाहन पर पुष्प वर्षा की।
क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि जनजन के प्रिय नेता कल्याण सिंह की अस्थियों को समर्थक गांव गांव भ्रमण करायेंगे। तत्पश्चात अपने प्रिय दिवंगत नेता की अस्थियों को नजदीक जनपद कासगंज स्थित तीर्थ स्थल सोरोंजी में विसर्जित की जायेंगीं। उन्होंने बताया कि करोंडों देशवासियों की आस्था का प्रतीक राम जन्म भूमि मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से ही थे। जिन्होंने पांच सौ वर्षों से मुस्लिम राजाओं द्वारा कब्जा किये गये राममंदिर को गुलामी की बेडियों से मुक्त कराने का कार्य किया था। राममंदिर को गुलामी की बेडियों से मुक्त कराने वाले जननेता को हम अपने मन मस्तिष्क से कभी नहीं हटा सकते। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थि कलश यात्रा ब्लाक से शुरू होकर मिरहची, कुटैना मांफी, मोती की सराय, नूरनगर, मारहरा, नगला ककरेट, हमीरगढ़, पिवारी, मोहनपुरा, सिरसाबदन, सुल्तानपुर, हैदरीचौक, नगला कोठी, मुईनुद्दीन पुर, निधौली तिराहा, लालपुर, बडा गांव, पिलुआ, हिंदुस्तान लीवर, नगला समल, जिरसिमी, मरथरा, हजरतपुर गौसलपुर, अचलपुर, नगला हिमंचल, खोजपुर, जारथल, बढौली, जिन्हैरा होती हुई ब्लाक परिसर में सम्पंन्न होगी।