एटा (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में दिनांक 11.09.2021 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, दाण्डिक वाद धारा 138 एन0आई0 एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद, विद्युत बिल, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, दीवानी वादों के साथ-साथ राजस्व वादों का भी निस्तारण सुलह-समझौते एवं संस्वीकृत के आधार पर किया जायेगा।
इस लोक अदालत से पूर्व बैंको के शाखा प्रबन्धकों के साथ नरेन्द्र कुमार सिंह अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं मनीन्द्र पाल सिंह सिविल जज (सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नरेन्द्र कुमार सिहं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बैंठक में उपस्थित सभी बैंको के शाखा प्रबन्धकों को इस लोक अदालत में अधिक से अधिक बाद चिन्हित करते हुए उनका निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें। इस बैठक में वीरेन्द्र सिंह अग्रणी प्रबन्धक एटा, बृजकिशोर एस0बी0आई0 बैंक, महेश कुमार वर्मा पी0एन0बी0 बैंक, अभिनव द्रिवेदी बैंक ऑफ बडौंदा, प्रदीप सिसौदिया, सतेन्द्र यादव जिला सहकारी बैंक एटा, अर्जुन शुक्ला कैनरा बैंक, आशीष कुमार तिवारी इण्डियन बैंक एटा, नीरज कुमार बैंक ऑॅफ इण्डिया, हिमांशु त्रिपाठी पंजाब एण्ड सिंध बैंक एटा, राजेश गर्ग आर्यावृत बैंक मुख्य शाखा एटा आदि शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहें।
