एटा । प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि आज दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को जिला सेवायोजन कार्यालय जिला पंचायत परिसर एटा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि आज दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को जिला सेवायोजन कार्यालय जिला पंचायत परिसर एटा में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 06 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 143 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग अभ्यर्थियों में से साक्षात्कार कर 80 अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा चयनित किया गया है। जिसमे 03 महिलाएं भी चयनित की गई।
इस मेले में प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी एटा की देख रेख में मेला आयोजित किया गया। जिसमें राजेन्द्र कुमार, सूर्यकान्त सिंह, बांके बिहारी एवं मलिखान सिंह द्वारा मेले में पूर्ण सहयोग किया गया।