एटा (जिला सम्वाददाता )। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर, 2021 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। उक्त के अतरिक्त तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी द्वारा तथा बूथ स्तर पर बीएलओ द्वारा आयोजित कर वोटर रजिस्ट्रेशन कार्य का शुभारम्भ कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
उक्त निर्देश के अनुपालन में विगत वर्षा की भाँति जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में 01 नवम्बर, 2021 को प्रातः 11.30 बजे जवाहरलाल नेहरू स्नाकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत युवा मतदाताओं का शतप्रति पंजीकरण और भावी मतदाताओं के प्रति चुनावी जागरूकता और साक्षरता के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम हेतु समुचित व्यवस्थाएं अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करें। उक्त कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाये।