व्यवस्थाओं में सुधार को दिये निर्देश
संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों को निशुल्क साईकिल वितरित करने ब्लाक पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगाये गये निशुल्क मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का भी निरीक्षण किया। मेले में उपस्थित सभी कर्मचारियों से एक साथ टेंट लगाकर मरीजों को देखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अच्छी सुविधाओं और व्यवस्थाओं के तहत लगे मेले में अधिक मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिये पहुचेंगे। विधायक के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल यादव ने आगे से अच्छी सुविधाओं और व्यवस्था के साथ मेले का आयोजन किये जाने का आश्वासन दिया।