एटा   (सू0वि0)। सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी एटा विपिन कुमार यादव ने यह जानकारी देते हुये बताया कि 25 सितम्बर 2021 को प्रातः 10.00 बजे से अलीगढ़ मण्डल के अर्न्तगत एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन स्थान विवेकानन्द कालेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट, निकट नादा चौराहा, खैर रोड, अलीगढ के परिसर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन एवं विवेकानन्द कालेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ माननीय श्री रघुराज सिंह अध्यक्ष/राज्यमंत्री (श्रम एवं सेवायोजन) उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्श समिति के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। इस मेले में लगभग 40 प्रतिष्ठित कम्पनियों के द्वारा 5000 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही आफर लैटर वितरित किये जायेंगे।

उन्होनें बताया कि 25 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में  के0जी0बी0एस0 इण्डिया प्रा0लि0 फरीदाबाद, एक्सजेन्ट अक्यूवा प्रा0लि0 लखनऊ, पुखराज हैल्थ केयर प्रा0लि0 गाजियाबाद, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर अलीगढ, जी4एस सिक्यौर सौल्यूंसस इण्डिया प्रा0लि0 गुडगांव,, सिनरजी कन्सलटेन्ट देहरादून,एच0डी0एफ0सी लाइफ मेरठ, मल्टीप्लायर ब्रान्ड सोल्यूशन प्रा0लि0 दिल्ली, जय अम्बे बायोटैक प्रा0लि0 आगरा, जिनेवा क्राप साइन्स प्रा0लि0 आगरा, माईकेयर जॉब्स प्रा0लि0 अलीगढ, वीएमए व्हील्स प्रा0लि लखनऊ, आईक्या हयूमैन कैपीटल्स सोल्यूशन लि0 लखनऊ, आनसाईट इण्डिया कंसल्टेन्सी नोयडा, नाथ एलीवेटर प्रा0लि0 अलीगढ, रूद्रपुर कालेज आफ मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलौजी रूद्रपुर, आदित्य बिरला कैपीटल लि0 लखनऊ, रिलायंस निपोन इन्श्योरेन्स अलीगढ के द्वारा आपरेटर, आर0ओ0 टैक्नीशियन,एच0आर0 एक्जीक्यूटिव, वेलनेस एडवाईजर, टैक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, एकउटेन्ट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स रिप्रजेन्टिव, टेलरिग, हैल्पर, बीडीएम, फील्ड आफीसर, ट्रेनर, सुपरवाईजर, प्रोजेक्ट कार्डीनेटर, एरिया सेल्स मैनेजर, मार्केटिग काउन्सिलिग, फैशन डिजाईनर,, प्रोडक्शन एसोसियेटस, ब्रान्च रिलेशनसिप, फ्रेशर,आटोमोबाईल, मैकेनिकल, इलैक्टीकल, लाईफ प्लानिग आफीसर, एजेन्सी पार्टनर आदि के पदों पर हाईस्कूल से कम/हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट/स्नातक/परास्नातक/ बी0बी0ए0/ एम0बी0ए0/बी0टेक, मैनेजमेन्ट /डिप्लोमा/ आई0टी0आई0, उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी  सेवायोजन  पोर्टल sewayojan.up.nic.in  पर एवं भारत सरकार के एन0सी0एस0 पोर्टल पर ऑन लाइन आवेदन करें। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है, वे सीधे प्रतिभाग कर सकते है। उक्त दिनांक को सभी आवेदित अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की  फोटो एवं मूल प्रति, फोटो  आई0डी0, 02 फोटो एवं  रिज्यूमे लेकर अवश्य आयें। रिक्तियों का विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल पर देखें किसी भी असुविधा के लिये सेवायोजन कार्यालय एटा से सम्पर्क करें। सम्पर्क नं0- 0571-2403304, -9410414297।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *