एटा। मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र भगीपुर पर स्थित शीतलपुर की कोल्ड चैन का विगत दिवस श्री आलोक वर्मा (डी0एम0सी0) द्वारा गहन निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के उपरान्त शीतलपुर की कोल्ड चैन पर कोई विशेष कमी नही पायी गयी। अतः कोल्ड चैन को ए ग्रेड दिया गया, अब शीतलपुर की कोल्ड चैन जनपद की सबसे श्रेष्ठ कोल्ड चैन मंें गिनी जा रही है।
ज्ञात रहे कि पिछली बार कोल्ड चैन का जब निरीक्षण हुआ था तब कई कमियॉ निकाली गयी थी। कोल्ड चैन पर तैनात श्री श्यौराज सिंह ने कई बार प्रा0स्वा0केन्द्र, खड़ौआ के पूर्व में तैनात रहे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कोल्ड चैन की समस्याओं के सम्बन्ध में मौखिक एवं लिखित रूप से अवगत कराया परन्तु किसी ने भी इस ओर ध्यान नही दिया। अभी पिछले माह प्रा0स्वा0केन्द्र, खड़ौआ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का चार्ज डा0 श्रीमती नीतू कुमारी को दिया गया है। चार्ज लेने के बाद डा0 श्रीमती नीतू कुमारी ने सर्वप्रथम शीतलपुर की कोल्ड चैन को ही देखा तथा कोल्ड चैन पर क्या-क्या समस्या है इस सम्बन्ध में श्यौराज सिंह से वार्ता की तथा कोल्ड चैन पर जो भी कमियॉ थी उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर कराया तथा पिछले निरीक्षण में डी0एम0सी द्वारा जो कमियॉ दर्शायी गयी थी उन्हें भी तत्काल दूर करा कर डी0एम0सी0 महोदय को अवगत भी करा दिया गया। इसी का परिणाम है कि बी0 ग्रेेड में चल रही कोल्ड चैन अब ए0 ग्रेड में पहुुॅच गयी है। कोल्ड को ए0 ग्रेड दिलाने का श्रेय खड़ौआ की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डा0 श्रीमती नीतू कुमारी को ही जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *