- ओढ़ के चुनरी लाल, मैया जी मेरे दर आना
देवी जागरण में रात्रि भर झूमे श्रद्धालु
संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): गुरुवार की रात्रि माता पथवारी मंदिर के प्रांगण में देवी जागरण का आयोजन हुआ। देवी जागरण में डौली एण्ड पार्टी के कलाकारों ने धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी। माता पथवारी मंदिर पर आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम में डौली शर्मा एवं लल्ला शर्मा ने संयुक्त प्रस्तुति के माध्यम से अपनी आवाज का जादू बिखेरकर श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मां के दरबार में कलाकारों ने काली की होली, मयूर नृत्य, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, शंकर अघोरी, शिव तांडव, पंचमुखी हनुमान आदि सजीव मनोहारी स्वरूपों की झांकियां प्रस्तुत कीं। जागरण में डौली एण्ड पार्टी के कलाकारों रितु तोमर, नेहा शर्मा, चंदन शर्मा, पूजा ठाकुर व अदिति पाराशर ने लांगुरिया मेरो बडो हुशियार पानी में रेल चलावे, ओढ़ के चुनरी लाल मैया जी मेरे घर आना, मोहे टच को फोन दिला दिजो जिओ की सिम डलवाके, सेंटर गयो फिरोजाबाद नकल करबा दे लांगुरिया आदि धार्मिक भजन व माता की भेंट प्रस्तुत कीं, जिनको सुनकर भगवती के पांडाल में मौजूद महिला, पुरूष व बच्चे भी नृत्य करते दिखे। जागरण समापन पर आयोजकों द्वारा हलुआ-चना का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर गणेश गुप्ता, गौरव माहेश्वरी, अरूष गुप्ता, अमित गुप्ता, नितिन गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, सुमित गुप्ता, प्रवीन माहेश्वरी, देवेंद्र राठौर, अवनीश कुमार, खिलाडीराम साहू, हरेश गांधी, गोपाल साहू के अलावा कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी स्त्री-पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे।
