संचारी रोगों पर रोकथाम को पीएचसी पर रैली का शुभारंभ करते जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल यादव।

संवाद सूत्र, मिरहची (एटा):  ब्लाक क्षेत्र में डेंगू व संचारी रोग चरम सीमा पर फैला हुआ है। क्षेत्र में फैले रोगों पर अंकुश पाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल यादव ने बताया कि सरकार के निर्देश पर संचारी रोगों पर नियंत्रण को आशायें घर घर जाकर लोगों से उनकी सेहत का हाल पूछेंगीं। इसके साथ ही आशायें लोगों को मच्छरों से बचाव के बारे में भी जागरूक करेंगीं। आशाओं का कार्य होगा कि जिस घर में लोग बीमार हैं उनको चिन्हित कर विभाग को सूचना देंगीं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के पश्चात19 अक्टूबर से 1 नबंबर तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें आशायें घर घर जाकर डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिये मच्छरों को दूर रखने के उपायों के बारे में बतायेंगीं। मच्छरों को दूर करने के लिये आशायें घरों के अंदर जाकर मच्छरों के प्रजनन अनुकूल स्थिति की जांच करेंगीं। लोगों को मच्छरों के प्रजनन पर रोक और मच्छरों के काटने से बचाव के उपायों के विषय में जानकारी देंगीं।

नोड़ल अधिकारी ने बताया कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर बुखार सेग्रसित लोगों की सूची, टीबी से संबंधित रोगियों की सूची तैयार करेंगीं। घर घर जाकर यह कोविड़ से बचाव के बारे में जागरुक करेंगीं। लोगों को बार बार हाथ धोना, मास्क लगाना और घर के आसपास साफ सफाई, पानी इकठ्ठा न होने देने के लिये प्रेरित करेंगीं। उन्होंने बताया कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर जुकाम, बुखार से पीड़ित लोगों के घरों पर स्टीकर चिपकाकर चिन्हित करेंगीं। इसकी सूचना वह उच्चाधिकारियों को देंगीं। इसके बाद अधिकारी अथवा डाक्टर द्वारा उनके उपचार की व्यवस्था की जायेगी। रैली में बीपीएम मुकेश कुमार, बीसीपीएम अनुराधा सिंह, महेंद्र सिंह, राधा यादव आदि कर्मचारी मौजूद थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *