अरविन्द गुप्ता
एटा : जनपद में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में पिता-पुत्र सहित पांच की मौत हो गई। जबकि दस लोग घायल हुए हैं। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव छितौनी हाईवे पर ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच वर्षीय बालक, उसके पिता और ऑटो चालक की मौत हो गई। जबकि बालक की मां गंभीर रूप से घायल है। कस्बा जैथरा के पास कार और ऑटो की टक्कर में किशोरी सहित दो की मौत हो गई। जबकि नौ लोग घायल हुए हैं। दो किशोरी सहित दो को रेफर किया गया है।
बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे गांव छितौनी के पास ऑटो की टक्कर से बाइक सवार महेश चंद्र (30), इसके पांच वर्षीय पुत्र हिमांशू निवासी गांव पचों थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस की मौत हुई है। जबकि पत्नी कांती देवी घायल है, इसको आगरा रेफर किया गया है। वहीं ऑटो चालक संजय उर्फ संजू (25) पुत्र रामदीन निवासी भोजपुर थाना पिलुआ की भी मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पांच वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दंपती और ऑटो चालक को जिला अस्पताल लाया गया। रास्ते में महेश और ऑटो चालक संजू की मौत हो गई।
थाना व कस्बा जैथरा के निकट कसौलिया मंदिर के पास बुधवार दोपहर करीब एक बजे कार और ऑटो में टक्कर हो गई। इस हादसे में अंगद उर्फ अंकित (25) पुत्र जयवीर सिंह निवासी नगला रामराय थाना जैथरा की मौके पर ही मौत हो गई। जिला अस्पताल लाते समय प्रतीक्षा (14) पुत्री तालाचंद्र निवासी सुजानपुर थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
यह लोग हुए हैं हादसों में घायल
किशोरी प्रतीक्षा की मां वीरवती और तीन वर्षीय भाई हर्षित निवासी सुजानपुर, रवेंद्र व वरुण चौहान निवासी बेवर जिला मैनपुरी, खुशबू उर्फ गुंजन निवासी मोहल्ला पालीवालान कस्बा जैथरा, रेखा देवी निवासी नगला देवी, अनुपमा देवी निवासी नगला बेरी, मुन्नालाल निवासी परौली, नारायण देवी निवासी नगला बिजू और ऑटो चालक दुर्गेश निवासी गांगूपुरा थाना जैथरा घायल हुए हैं। जिला अस्पताल से मुन्नालाल और खुशबू को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। वहीं कोतवाली देहात आगरा रोड स्थित गांव बावसा के पास बाइकों की भिड़ंत में सरोज देवी, रघुराज सिंह और माधव निवासीगण गांव खटौटा थाना अवागढ़ घायल हुए हैं। सरोज देवी को गंभीर हालत में रेफर किया गया है।