उ. प्र. पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का हुआ चुनाव
संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): उत्तर प्रदेश पंचायती ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न हुआ।
सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में ग्राम पंचायतों पर तैनात जिले के समस्त सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला पंचायत सभागार में हुये मतदान के पश्चात मतगणना के पश्चात निर्वाचन अधिकारियों ने सनी बाल्मीकि को जिलाध्यक्ष, जबर सिंह गौतम को जिला महामंत्री और अमित यादव को जिला कोषाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया। विजयी प्रत्याशी पदाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा को संकल्प लिया। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रत्याशियों की विजय पर अमर बाबू पेंटर, राकेश कुमार, दीपक सिंह, शंकर सिंह, बंटी सिंह, अजय कुमार, सुधीर कुमार, महेश कुमार, बीरेंद्र सिंह, रामगोपाल सिंह, योगेश सिंह, मुकेश कुमार, रवेंद्र कुमार, सुनील कुमार,. राजेंद्र सिंह, राजेश कुमार आदि सफाई कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
