एटा (सू0वि0)। कच्चे घर में रहने वाले हर एक आम नागरिक को पक्के मकान की चाहत रहती है। परन्तु कुछ ही लोग अपने इस सपने को साकार कर पाते थे। उनका पूरा जीवन बच्चों की शिक्षा दीक्षा एवं अपनी आजीविका कमाने में ही पूरा हो जाता था। कई पीढियां गुजर जाती थी, लोग अपने पक्के मकान के स्वप्न को साकार नही कर पाते थे। जबसे केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने सबका साथ सबका विकास मूलमंत्र के साथ कार्य करना शुरू किया है तब से जो कार्य वर्षो में नहीं हो पाये थे, वह पूरे किये जा रहे हैं। गरीब/असहायों के सपने को साकार करने के वास्ते शासन द्वारा ‘प्रधानमन्त्री आवास योजना‘ चलाई जा रही है। जिसके माध्यम से ऐसे गरीब असहाय जिनके पास अपना पक्का मकान नही था और निर्धनता के कारण अपना आवास बनाने में असमर्थ थे। इस योजना का लाभ देकर सरकार द्वारा गरीबों का सपना साकार किया जा रहा है। अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है और दिया जा रहा है। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘ गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
जनपद एटा के विकास खण्ड मिरहची के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जिन्हैरा की निवासी श्रीमती सावित्री देवी पति श्री रामपाल साहू द्वारा बताया गया कि मुझे वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है। उन्होनें बताया कि कई पीढियों से हम कच्चे मकान में ही रहते आये थे, अपनी आजीविका के माध्यम से इतनी कमाई नहीं हो पाती थी, कि अपना पक्का मकान बनाये जाने का सपना पूरा किया जा सके। शीत, ग्रीष्म, वर्षा, ऋतु में सर्दी, गर्मी तथा बरसात का सामाना करना पडता था। हर समय एक अनजाना भय समाया रहता था, कहीं चोर, लुटेरे, सांप बिच्छु तथा जंगली जानवर हम पर हमला न करदें। बरसात के दिनों में कच्चे मकान का गिर जाने का भय हृदय में समाया रहता था। दूर-दूर तक कोई ऐसा रास्ता नजर नहीं आ रहा था, कि हमारा पक्का घर बनाने का स्वप्न साकार हो पाता, परन्तु एक दिन किसी माध्यम से मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के सन्दर्भ में पता चला मेरे द्वारा आवेदन करने के उपरान्त शीघ्र ही स्वीकृती प्राप्त होते ही मुझे पक्का आवास प्राप्त हो गया। लाभार्थी ने बताया कि अब उनका परिवार पूर्ण सुरक्षा के साथ अपने पक्के आवास में पूरी सहूलियत के साथ रह रहा है। उन्होने इसके लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की भूरि-भूरि प्रंशसा भी की।
फोटो-03,04।
