एटा । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जहीर अब्बास ने यह जानकारी देते हुये बताया है कि अल्पसंख्यक वर्ग के अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप (भारत सरकार छात्रवृत्ति) योजनान्तर्गत जनपद में समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं उच्च आलिया मदरसा तथा समस्त तकनीकी एवं अन्य शिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में संचालित पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नवीन ऑनलाइन आवेदनों मं 50 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है।
उन्होनें बताया है कि भारत सरकार की वेबसाइट http//scholarships.gov.in (National Scholarship Partal) पर दी गयी व्यवस्थाा के तहत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की ऑनलाइल आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि दिनांक 18.08.2021, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 15.12.2021, स्.1 द्वारा अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि दिनांक 31.12.2021 तथा स्.2 द्वारा अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि दिनांक 31.12.2021 समय सारिणी के अनुसार समयान्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होनें कहा कि समय सारणी को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय/शिक्षण संस्थाओं/मदरसों को सूचित किया जाता है कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जब तक नोडल अधिकारी का आधार प्रमाणीकरण नहीं किया जायेगा तब तक छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आवेदनों को अग्रसारित नहीं किया जा सकता है। अतः सभी शिक्षण संस्थाऐं अपने नोडल अधिकारी का आधार प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करें।