एटा (सू0वि0)। श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जलेसर यादवेन्द्र विक्रम ने समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारी, बी0ओ0सी0 बोर्ड, एटा को निर्देशित किया है कि कार्यालय में कोई भी श्रमिक पंजीयन फार्म न प्राप्त किया जाये और न ही श्रम विभाग कार्यालय से ऑनलाइन किया जाये, उन्होनें कहा है कि सभी श्रमिकों का शत-प्रतिशत पंजीयन सी0एस0सी0/जन सुविधा केन्द्रों अथवा बोर्ड की वेबसाइट (UPBOCW.IN) के माध्यम से स्वतः श्रमिक द्वारा किया जायें।
