एटा (सू0वि0)। प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान क्रय की समय सीमा निर्धारित कर दी गयी है, जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने समस्त कृषकों को बताया है कि धान खरीद योजना 01 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ होगी। जिसमें शासन द्वारा धान कॉमन मूल्य 1940/-प्रति कुन्टल एवं धान ग्रेड ए मूल्य 1960/-प्रति कुन्टल निर्धारित किया गया है।
उन्होनें बताया कि जनपद के समस्त धानक्रय के इच्छुक कृषकों को विभागीय पोर्टल www.fcs.up.nic.n पर सरकारी क्रय केन्द्रो पर धान बेचने हेतु कृषकों को पंजीयन कराना आवश्यक है, यह पंजीयन स्वंय कृषकों को जनसूचना केन्द्र, इन्टरनेट केफे आदि पर जाकर कराना होगा।
समस्त कृषक धानक्रय हेतु विभागीय पोर्टल पर अवश्य पंजीयन करा लें ताकि शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य से लाभान्वित हो सकें तथा शासन की नीति के अनुसार धान खरीद योजना वर्ष 2021-22 को सफल बनाया जा सकें।
