एटा  (सू0वि0)। डिप्टी कलेक्टर/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अबुल कलाम के द्वारा अवगत कराया गया है, कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार तीनों केन्द्रीय छात्रवृत्ति (प्री0 मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम-मीन्स) योजनाओं के अन्तर्गत शेैक्षिक सत्र 2021-22 में संस्था/जिला नोडल अधिकारी का आधार बेस डेमोग्राफिक ऑथटिकेशन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में एन0एस0पी0 पोर्टल पर के0वाई0सी0 हेतु संस्था के प्रधानाचार्य एवं छात्रवृत्ति हेतु संस्था के नामित नोडल अधिकारी INO (Institute Nodal Officer)  का आधार आधारित डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण एन0एस0पी0 पोर्टल पर उनके द्वारा आवेदन सत्यापन के पूर्व किया जाना है, जिसके लिए संस्था के प्रधानाचार्य एवं संस्था के छात्रवृत्ति हेतु नामित नोडल अधिकारीINO (Institute Nodal Officer) को अपना आधार विवरण एवं आधार लिंक मोबाइल नं0 एन0एस0पी0 पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा। प्रक्रिया के दौरान ओ0टी0पी0 INO (Institute Nodal Officer)   के आधार के साथ लिंक मोबाइल नं0 पर प्रेषित किया जायेगा।

उन्होनें समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्रबन्धकों से अनुरोध किया है, कि एन0एस0पी0 पोर्टल पर लॉगिन करके संस्था के नोडल अधिकारी अपना आधार बेस डेमोग्राफिक ऑथंेटिकेशन पूर्ण करा लें ताकि आपकी संस्था से सम्बन्धित छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *