संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): शासन और प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर जमीनी विवादों के निस्तारण को आयोजित थाना समाधान दिवस अब मजाक बनकर रह गया है।
शनिवार को थाना परीसर में आयोजित होने वाले समाधान दिवस में राजस्व कर्मियों के न पहुंचने से समाधान दिवस में अपनी समस्याओं के समाधान को पहुंचने वाले फरियादी भटकते रहे। राजस्व कर्मियों की लापरवाही के कारण थाना समाधान दिवस मजाक बनकर रह गया है। समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों को प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक ने राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में ही समाधान किये जाने की बात समझाकर थाने से वापस कर दिया। एक तरफ सरकार विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने में जुटी है, वहीं विभागीय कर्मचारी किसी भी समस्या को समय पर निस्तारित न करने में अपनी शान समझ रहे हैं।
