आर्यावर्त बैंक में हुआ सम्मान
एटा। राज्य सभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव के निवास स्थान पर एवं आर्यावर्त बैंक शाखा सिटी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद बस्ती में शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित 30वीं यू0पी0 मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सेवा निवृत्त वरिष्ठ प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक एटा के अनुज यादव के स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें सम्मानित किया गया। सासंद हरनाथ सिंह के पुत्र डा0 वाचस्पति एसोसियेट प्रोफेसर जे0एल0एन0 कालेज एटा ने अनुज यादव को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया तथा सांसद महोदय ने उनकी दीर्घायु तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आर्यावर्त बैंक शाखा एटा के आयोजित सम्मान समारोह में शाखा प्रबन्धक आर0के0 गुप्ता, प्रबन्धक उमेश गर्ग, हैड कैशियर उमेश यादव, सह0 प्रबन्धक आशुतोष भट्टा, मांसी तिवारी सहायक, उदयवीर सिंह, रेनू शाक्य, स्वाती शर्मा ने स्वर्ण पदक विजेता अनुज यादव को मिष्ठान खिलाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा भविष्य में भी इसी तरह खेलते रहने के लिये प्रेरित किया।
सनद रहे कि बस्ती से पूर्व श्री अनुज यादव ने अलीगढ़ में हुई यू0पी0 मास्टर एथलैटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेकर तीन स्वर्ण पदक जीते तथा 29वें यू0पी0 मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप जनपद सोनभद्र में भी भाग लेकर डिस्कस थ्रो, लोंग जम्प एवं ट्रिपल जम्प में तीन स्वर्ण पदक जीते। इस तरह से अनुज यादव 7 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।