एटा (सू0वि0)। जॉच अधिकारी/अपर सिविल जज (जू0डि0), कक्ष संख्या-24 मिना अख्तर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जिला कारागार में सिद्धदोष बन्दी मुकेश पुत्र फूल सिंह निवासी पहरा थाना बागवाला जिला एटा की दिनांक 27.08.2021 को जिला कारागार एटा में हुई आत्महत्या की न्यायिक जॉच मेरे द्वारा सम्पादित की जा रही है। जिस किसी व्यक्ति को उक्त बन्दी की अभिरक्षा में हुई मृत्यु के सम्बन्ध में कोई जानकारी हो तो वह दिनांक 13.09.2021 को समय 12 बजे से 02 बजे तक मेरे विश्राम कक्ष में उपस्थित होकर साक्ष्य दे सकता है।