जिला संवाददाता
खबर एटा से है जहां जनपद के थाना कोतवाली मलावन क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 जीटी रोड पर टोल प्लाजा के समीप स्थित दीपक ढाबा के सामने एक तेज रफ्तार रोडवेज बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण रोडवेज बस खड़े हुए ट्रक में जा घुसी, जिससे बस में सवार चालक सहित 11 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं चालक की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास नगर डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से सवारियां लेकर के कानपुर जा रही थी जैसे ही है मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा के समीप पहुंची तभी स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण रोड किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे बस में सवार चालक सहित 11 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई।
