एटा  (सू0वि0)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने कहा है कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह, 2021 कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ मनाया जायेगा। समस्त विभागाध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्ष के संयोजन में स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 8 बजे से सभी सरकारी, गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रीयगान का भावपूर्ण गायन होगा। राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब के फूलांे की पंखुड़ियां बांधकर ध्वज फहराया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता पथ निरपेक्षता सामाजिक समरसता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना बलवती बनाने पर बल दिया जाये जिसमें राष्ट्रीय गान ‘‘जन गण मन’’ की सामूहिक गान भी सम्मिलित हो किन्तु यह कार्यक्रम शासन की गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टंेसिंग के अनुसार मनाया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि 15 अगस्त को प्रातः 08 बजे से 8ः30 बजे तक समस्त राजकीय कार्यालयों के सामने कम से कम 10 पौधे (अधिक की कोई सीमा नहीं) क्लीन यूपी ग्रीन यूपी के तहत लगाये जायेंगे। उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, सभी शिक्षण संस्थाओं, ब्लाकों, थानों पर विशेष अभियान चलाकर वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करेंगें, डीएफओ द्वारा 15 अगस्त को जनपद में किये गये वृक्षारोपण की सूचना संकलित कर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी। स्वमंत्रता दिवस के अवसर पर कोविड-19 के योद्धाओं जैसे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों को ऑनलाइन कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जायेगा तथा इसके अतिरिक्त कोरोना महामारी से स्वस्थ हुए व्यक्तियों को भी ऑनलाइन आमंत्रित किया जायेगा। उन्होनें कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का कडाई से अनुपालन करते हुए शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाये। विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से संक्षेप में स्वतंत्रता-संग्राम का इतिहास बताया जाय तथा देश पर शहीद हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक-प्रसंग दोहराये जाये, जिसमें उनमें राष्ट्रीय चेतना का भाव जागृत हो। शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों/योजनाओं के साथ ही शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम भी आयोजित किये जाये। इस महामारी के दौर में सभा आदि करना उचित नहीं होगा।

उन्होनें कहा कि इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के संदेश का जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा एवं इसके लिए विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनमानस तक पहुॅचाया जायेगा। 15 अगस्त 2021 को ब्लॉक व तहसील स्तर पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में कोविड-19 से संबंधित नियमों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। नगर पालिका परिषद के द्वारा दो-दो मौहल्ले सफाई अभियान पूर्व से चलायेंगें तथा जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में दो-दो गांव की सफाई एवं वृक्षारोपण करायेंगे तथा सांय को सूचना जिला मुख्यालय भेजे तथा जगह-जगह स्वच्छता अभियान के तहत ग्रीन व ब्लू रंग की डस्टबिन भी रखवायेगें। आगरा रोड से कचहरी, कचहरी से पुलिस लाइन तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, ़क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर एटा के द्वारा भर्ती वालों का सहयोग लिया जायेगा। तदोपरान्त सांय 6ः30 बजे प्रातः 5 बजे तक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14, 15 अगस्त को रोशनी की जायेगी तथा शहर व कस्बों के मुख्य चौराहों, कलैक्ट्रेट, तहसील, ब्लाकों, नगर पालिका, नगर पंचायतों आदि पर स्थापित शहीद स्मारकों पर  एक दिन पहले सफाई आदि की व्यवस्था की जायेगी। 15 अगस्त को प्रातः माल्यार्पण तथा शाम को वहां लाउडस्पीकर से देशभक्ति के गाने बजाये जायेंगें। ़

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *