जिला सम्वाददाता
एटा (सू0वि0)। डिप्टी कलैक्टर/प्रभारी क्रीडाधिकारी अबुल कलाम ने अवगत कराया है कि गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2021 के पावन अवसर पर जिला खेल कार्यालय, एटा एवं प्रशासन के सहयोग से स्थानीय पंडित गोविन्द बल्लभ पंत स्पोर्टस स्टेडियम, एटा के तत्वाधान में 05 किलोमीटर बालक वर्ग/03 किलोमीटर बालिका वर्ग में क्रासकण्ट्री दौड प्रतियोगिता का आयेजन प्रातः 07 बजे से किया जायेगा। यह दौड स्टेडियम के मुख्य द्वारा से प्रारम्भ होकर बालक वर्ग भारत सिंह कोल्ड स्टोर जी0टी0 रोड से वापस एवं बालिका वर्ग बाईपास मोड जी0टी0 रोड से वापस स्टेडियम के मुख्य द्वार पर सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को खेल विभाग की तरफ से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
