एटा (सू0वि0)। ़ जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय एटा के द्वारा दिनांक 26.08.2021 को ऑनलाइन रोजगार मेला, आयोजित किया जा रहा है, पूर्व में आयोजित मेला दिनांक 12.08.2021 तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया गया था। अतः दिनांक 26.08.2021 को आयोजित मेला में प्रदर्शित विभिन्न कम्पनियां में लगभग 500 रिक्त पदों पर 18 से 40 वर्ष आयु के हाईस्कूल/इण्टर/स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पुनः आवेदन करना होगा जिनका चयन वीडियो काल के माध्यम से ऑनलाइन साक्षात्कार कर चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन पोर्टल पर अपनी शैक्षिक योग्यता/आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25.08.2021 की सांय 03 बजे तक अवश्य कर दे। ऑनलाइन पंजीयन/आवेदन करने में कोई भी समस्या होने पर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
