एटा । जिला चित्रगुप्त कल्याण समिति एटा के मीडिया प्रभारी श्री सुधीर सक्सैना पत्रकार ने अवगत कराया है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 6 नवम्बर 2021 को चित्रगुप्त जयंती के पावन पर्व पर श्री चित्रगुप्त महाराज की शोभा यात्रा रैवाड़ी मोहल्ला में स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर से बैंड बाजे एवं काली मंडलों के साथ काफी धूमधाम से निकाली जाएगी। चित्रगुप्त शोभा यात्रा पूर्व की भांति निर्धारित मार्गों से भ्रमण करती हुई समिति के संरक्षक श्री प्रेमनरायन सक्सैना के मेहता पार्क रोड़ स्थित आवास पर सम्पन्न होगी। समिति के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सहाय एडवोकेट एवं महामंत्री अनिल सक्सैना (अन्नी) तथा मीडिया प्रभारी सुधीर सक्सैना ने नगर के सभी चित्रांश परिवारों से अपील की है कि जिन चित्रांश बंधुओं के भवनों के आगे से चित्रगुप्त शोभा यात्रा गुजरे उसका जोरदार स्वागत किया जाये तथा अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा में उपस्थित होकर यात्रा को सफल बनायें।
शोभा यात्रा से पूर्व श्री चित्रगुप्त मंदिर रैवाड़ी मोहल्ला में चित्रगुप्त महाराज का हवन एवं कलम पूजन का कार्यक्रम श्री संजीव सक्सैना द्वारा कराया जाएगा। अतः हवन पूजन कार्यक्रम में भी अधिक से अधिक चित्रांश बंधुओं से पहुंचने की अपील की गई है।