एटा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एटा डा0 उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खड़ौआ डा0 नीतू कुमारी के नेतृत्व में विकास खण्ड शीतलपुर एटा में युद्ध स्तर पर कोविड-19 का टीकाकरण कराया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 01 जुलाई से 15 जुलाई, 2021 तक 7920 लाोगों को कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई गयी है। सनद रहे कि विकास खण्ड शीतलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़ौआ की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 नीतू कुमारी निरन्तर क्षेत्र में भ्रमण कर कोविड-19 टीकाकरण बूथों का निरीक्षण कर रही है तथा क्षेत्रीय लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित कर रही है व वैक्सीन लगवाने से क्या लाभ है। इस सम्बन्ध में भी लोगों को विस्तार से जानकारी दे रही हैं।
सनद रहे कि जब से विकास खण्ड शीतलपुर में कोविड-19 का टीकाकरण शुरू हुआ है तब से अब तक 29520 (उन्तीस हजार पॉच सौ बीस) लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है तथा वैक्सीन लगाने का कार्य निरन्तर जारी है।