प्रभारी मंत्री ने किया टीकाकरण कैम्प का उद्घाटन
एटा (सू0वि0)। तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिये तैयारियाॅ तेज हो गयी है। गत दिवस प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जी एटा जनपद के प्रभारी मंत्री भी है। माननीय अतुल गर्ग ने एटा के विकास खण्ड शीतलपुर के ग्राम असरौली के प्राइमरी स्कूल में आयोजित कोरोना टीकाकरण कैम्प का उद्घाटन किया, तथा जनता से अपील की कि सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिये। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल (आई0ए0एस0) ने जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। आप सभी लोग वैक्सीन को अवश्य लगवायें। किसी के बहकावंें में न आयें।
प्रभारी मंत्री माननीय अतुल गर्ग ने 0 से 5 वर्ष, 5 वर्ष से 12 वर्ष, 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिये कोरोना से बचाव हेतु दवाओ की किट का निगरानी समिति के सदस्यों को वितरण किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एटा डा0 उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द, खड़ौआ की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डा0 नीतू कुमारी के नेतृत्व में ग्राम असरौली के प्राइमरी स्कूल में प्रातः 09ः00 बजे से कोरोना टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। जो शाम को साड़े सात बजे तक चला इस कैम्प में 240 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी। वैक्सीन लगाने का कार्य महिला बी0एच0डब्ल्यू0 उपासना तथा रजिस्ट्रेशन सी0एच0ओ0 बरखा द्वारा किया गया। टीकाकरण कैम्प मंें डा0 नकुल राना, श्यौराज सिंह एवं स्वास्थ्य निरीक्षिका श्रीमती रविश सक्सैना उपस्थित रहे।
फोटो-01।