मिरहची: आर एस एस से छह दशक पूर्व से सक्रियता से जुड़े बिहारी लाल नेताजी के अनुरोध पर एसएसपी एटा उदयशंकर सिंह ने गांव नुसरतपुर पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
नुसरतपुर गांव पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह ने संविधान शिल्पकार डा. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इसी क्रम में उन्होंने हरियाली से परिपूर्ण नेताजी की बगीची में आम के पौधे को रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। वृक्षारोपण के पश्चात प्रबुद्धजनों की बैठक में एसएसपी उदयशंकर सिंह ने लोगों को बताया कि अच्छे से अच्छे आक्रमणकारी सम्राट अशोक एवं अंगुलीमाल जैसे लोगों का भगवान गौतमबुद्ध के संपर्क में आने मात्र से जीवन बदल गया। उन्होंने बताया कि लोग सत्संग में तो नियमित पहुंचते हैं, लेकिन सत्संग के सुनहरे वचन अपने जीवन में आत्मसात नहीं करते। अगर लोग सत्संग में मिलने वाली सीख को अपने जीवन में आत्मसात करने लगें तो लोगों के चरित्र में भी निश्चित ही बदलाव आयेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी गणमान्य लोगों के साथ सामूहिक रूप से जलपान भी किया।