BUDAUN SHIKHAR
एटा
————————————————–
एटा। डिप्टी कलेक्टर/जिला प्रोबेशन अधिकारी अबुल कलाम ने सूचित किया है कि समस्त प्राथमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इण्टर मीडियेट कॉलेज, डिग्री कॉलेजों एवं चिकित्सालयों आदि को अवगत कराया जाता है कि माननीय मुख्य मंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना के ऑफलाइन आवेदन छः श्रेणियों में किये जायेगें। प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म होने पर 2000 रूपये एक मुश्त, द्वितीय श्रेणी बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त 1000 रूपये एक मुश्त, तृतीय श्रेणी कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 2000 रूपये एक मुश्त, चतुर्थ श्रेणी कक्षा छः में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 2000 रूपये एक मुश्त, पंचम श्रेणी कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 3000 रूपये एक मुश्त, षष्टम् श्रेणी ऐसी बालिकाये जिन्होनें कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा 02 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो। वह भरवा कर अपने कार्यालय के माध्यम से जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट एटा में जमा कराएं।