शिक्षकों की समस्याओं को करुंगी संघर्ष-कमलेश
मिरहची: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का स्वागत समारोह बीआरसी हॉल में संपन्न हुआ। सभी शिक्षकों ने संघ की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कमलेश राजपूत का माल्यार्पण कर सम्मान किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आम सभा बीआरसी मीटिंग हॉल में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी जिलाध्यक्ष लोकपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। संघ के जिलाध्यक्ष लोकपाल सिंह यादव व जिला मंत्री वीरपाल सिंह की संयुक्त संस्तुति पर कंपोजिट विद्यालय मिरहची की जुझारू प्रधानाध्यापिका कमलेश राजपूत को संघ के जिलाध्यक्ष पद पर नामित किया। कमलेश राजपूत के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर ब्लाक के शिक्षक शिक्षिकाओं ने कमलेश को फूल मालाओं से लादकर सम्मानित कर शिक्षक एकता जिंदाबाद के नारे लगाये। जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुये कमलेश राजपूत ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों का शोषण किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह शिक्षक हितों के लिये संघर्ष करतीं रहेंगीं। स्वागत सम्मान समारोह में लोकपाल सिंह यादव, वीरपाल सिंह, ओंमकार सिंह, प्रवीन यादव फौजी, ओमवीर सिंह, ज्ञानेंद्र पाल सिंह, मनोज राजपूत, संजीव वर्मा, चमन वर्मा, वीरबहादुर, विवेक भारद्वाज, मु. यासीन, राहत अली, संगीता नारंग, ऋचा कुलश्रेष्ठ, सुमन यादव, रवेंद्र पाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, अरविंद कुमार, सुबोध कुमार, श्रीकांत, मु. नाजिम, अनुज कुमार, कृष्ण कुमार, अवनीश कुमार, भूपेंद्र कुमार, राहुल राजपूत, योगेश राजपूत, जसपाल सिंह सहित ब्लाक क्षेत्र मारहरा के दर्जनों शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।
जल्द कराये जायेंगे ब्लाक स्तरीय चुनाव
मनोनीत जिलाध्यक्ष कमलेश राजपूत ने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को आश्वस्त किया कि संगठन का ब्लाक स्तरीय चुनाव जल्द से जल्द कराया जायेगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लोकपाल सिंह यादव ने मनोनीत जिलाध्यक्ष कमलेश राजपूत को मनोनयन पत्र सोंपा।